RAIPUR. भारत में जुगाड़ से कबाड़ को भी बहुमूल्य चीजों में बदला जा सकता है। इसे साबित करने के लिए पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा चुके हैं। किसी ने चारपाई को ही चार पहिया में बदल दिया, तो किसी ने बाइक के दो पहियों के नीचे दो पहिये और लगाकर उसे ऊंचा बना दिया।
मगर, अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने बाइक के इंजन से चार पहिया वाहन बना दिया है। इसकी वजह से इस देसी कार का ऐवरेज भी अच्छा निकलेगा। पूरी तरह से खुला यह चार पहिया वाहन और इसमें मस्ती करते दिख रहे युवाओं को देखकर आपको भी मजा आ जाएगा।
इस शख्स का जुगाड़ हर किसी को पसंद आ रहा है और लोगों के लिए बड़े काम का भी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लकड़ी, पुरानी टीन लगाकर कार की तरह की गाड़ी की बॉडी बनाई गई है। इसमें बाइक का इंजन लगाकर स्टीयरिंग से चलाया जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर (@being_happyyy) हैंडर से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि देसी जुगाड़ या देसी इनोवेशन? 29 सेकंड की इस क्लिप में दो लड़के और दो बच्चे जुगाड़ से बनाई गई इस गाड़ी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
गाड़ी को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि इसमें चार-पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स को ये जुगाड़ गाड़ी काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। इसकी वजह ये है कि कम लागत से इस तरह की कार को बनाना कोई हंसी खेल नहीं है।
Desi jugaad or desi innovation? #jugaad #innovation pic.twitter.com/CwxFCmjjsD
— Neeraj M (@being_happyyy) July 27, 2023