RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट अलंकरण सम्मान समरोह और विधायकों की विदाई समारोह आयोजित की गई थी. इसमें उत्कृष्ट विधायकों के साथ उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन शामिल हुए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम सहित केबिनेट के अन्य मंत्री उपस्थित थे।
सराहना से मिलती है प्रेरणा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा में उत्कृष्ट विधायकों के साथ उत्कृष्ट संसदीय पत्रकारों का सम्मान करना काफी सराहनीय है. इसके कारण विधायकों और मीडियाकर्मियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है.
इन्हें मिला सम्मान
विधानसभा में आयोजित उत्कृष्ट अलंकरण सम्मान समरोह में सत्तापक्ष की विधायक संगीता सिन्हा और प्रतिपक्ष की विधायक रंजना दिपेन्द्र साहू को सम्मानित किया गया. तो वहीं धर्मजीत सिंह को जागरूक विधायक सम्मान से नवाजा गया. साथ ही मीडिया जगत में इलेक्ट्रानिक मीडिया से देवव्रत भगत, प्रिंट मिडिया से राहुल जैन और कैमरामैन रोहित श्रीवास्तव संसदीय पत्रकारिता का सम्मान मिला है.
सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले पांच वर्ष काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं, कोरोना काल इमं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विधानसभा सत्र जारी रखा गया था. विधानसभा में कई ऐसी प्रस्ताव लाए गये जो छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित हुए. विपक्ष के सदस्यों ने भी सत्ता पक्ष की कमियों को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में विधानसभा में संसदीय मूल्यों को संस्रक्षित रखते हुए छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए काम किया गया है. विधानसभा के सभी सदस्यों ने संसदीय दायित्वों का बेहतरीन तरीके से निर्वहन किया है.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी विधानसभा को संबोधित किया है, तो वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया.
राज्यपाल ने सीएम को स्मृति चिन्ह की भेंट
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा सीएम बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. राज्यपाल को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. विधायकों के इस विदाई समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक वर्तमान एवं पूर्व विधायक गण, विधायकगण, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो, विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा जनप्रतिनिधिगण एवं आमंत्रित अतिथिगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर रिखी क्षत्री के दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।