KORBA. छत्तीसगढ़ में इन दिनों केंद्रीय जांच एजेंसियों का डेरा जमा हुआ। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से कई शहरों में चल रही आयकर छापे के बीच अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी दबिश दे दी है।
आज ईडी की टीम ने बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा समेत कई शहरों समेत कई शहरों में अपनी टीम के साथ दबिश दी। वहीं, कोरबा में नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त प्रभाकर पांडे के निवास स्थान पर ईडी ने छापेमारी की है।
ईडी की 5 सदस्यीय टीम आज सुबह कलेक्टर कार्यालय परिसर के पीछे स्थित नगर निगम आयुक्त के आवास पर पहुंची और आवास को सुरक्षा घेरे में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई। आयुक्त आवास में आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।
ईडी की टीम दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर पहुंची, इसके बाद रायपुर से कोरबा आई है। इस टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं, जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। इसके अलावा रामगोपाल अग्रवाल, रानू साहू, किरण कौशल के यहां भी छापे की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रायपुर-बिलासपुर में भी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने आज रायपुर के साथ बिलासपुर में भी दबिश दी है। रायपुर में देशबंधु कॉंपलेक्स और अमलीडीह स्थित लाविस्टा के अलावा बिलासपुर के अंबा प्लाज़ा, रामा वैली और विनोबा नगर 3 में ईडी की टीम ने दबिश दी है।
रायपुर में इनमें प्रदेश कांग्रेस पार्टी कोषाध्यक्ष और राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कोयला घोटाले में चर्चित आईएएस रानू साहू, किरण कौशल, ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल शामिल हैं।