DURG. दुर्ग के अंजोरा थाना क्षेत्र में आज बजरंगदल के दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ। इन गुटों के बीच असली बजरंगदल का दावेदार होने को लेकर विवाद शुरू हुआ । दोनों गुट अपने-अपने पक्ष की बात लेकर अंजोरा थाना पहुंचे लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि वहां एक दूसरे को मारने के लिए बेसबॉल बैट, लाठी व रिवाल्वर निकाल लिया गया।
पुलिस द्वारा रिवाल्वर छीनकर बाकी हत्यार भी बरामद किए गए। वैसे इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वही पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए रिवाल्वर की जांच की जा रही है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
दुर्ग बजरंग दल के सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने कहा की डेढ़ साल पुराने मामले को बनावटी रूप देकर मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। साथ ही उनका कहना है कि यदि वे लोग सच्चे होते तो उन्हें ज्ञापन सौंपने के लिए हथियारों की जरुरत नहीं होती।
वही दूसरी ओर रतन यादव छत्तीसगढ़ बजरंगदल द्वारा रामलोचन राकेश तिवारी पर अवैध वसूली कर गरीबों को लूटने व अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में लगी हुई है। जल्द से जल्द यह मामला सुलझा लिया जाएगा।