BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. खुर्सीपार में जिले का पहला डिजिटल लाइब्रेरी बनाया जा रहा है. यहां युवाओं को मुफ्त में E-BOOK पढ़ने को मिलेगी. इस लाइब्रेरी में UPSC, CGPSC, SSC समेत रेलवे, बैंक और पटवारी जैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की किताबें मिलेगी.
बता दें, विधायक देवेंद्र यादव द्वारा युवाओं के लिए इस लाइब्रेरी को बनाने की पहल की गई है. इसका भवन अब तक बनके तैयार हो चूका है. इसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, फिलहाल इसमें जरूरी सेवाओं को डेवलप करने का काम किया जा रहा है.इस डिजिटल लाइब्रेरी में E-BOOKS के अलावा सामान्य लाइब्रेरी की सुविधा भी रहेगी. जिससे विद्यार्थी ऑफलाइन बुक्स भी पढ़ सकेंगे.
मिलेगी ये सुविधाएं
इस डिजिटल लाइब्रेरी का भवन दो मंजिल का होगा, जो की सर्व सुविधा युक्त होने वाला है. ये भवन पूरी तरह से एयर कंडीशनर रहेगा. सड़क पर चल रहे वाहनों की आवाज से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए लाइब्रेरी को साउंड प्रूफ बनाया जा रहा है. पूरे भवन में वाईफाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जल्द ही जिले के इस पहले डिजिटल लाइब्रेरी का लोकार्पण कर सकते हैं. जिसके बाद युवा और विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकेंगे.