DHAMTARI. धमतरी जिले के ग्रामीणों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल, भटगांव में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और पंचायत भवन में तालाबंदी करने पहुंच गए। भवन के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। मौके पर मौजूद जनपद सीईओ और पुलिस की टीम ने जांच के बाद कार्रवाई करने को कहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया कि गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसको एक समाज के नाम किया गया है।
इसके साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसा लेने और आय और जाति प्रमाण पत्र में साइन करने के एवज में राशि वूसली की गई है। इस दौरान ग्राम विकास समिति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और नारेबाजी करते रहे।
वहीं, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष दूज राम साहू ने बताया कि गांव में कभी भी बैठक होती है तो सरपंच शामिल नहीं होता। गांव में सामुदायिक भवन निर्माण किया जा रहा है, जिसे देवांगन समाज का नाम दिया जा रहा है। इसी तरह गांव में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा राशन कार्ड बनवाने वाले ग्रामीणों से रकम ली जाती है.
इतना ही नहीं राशन कार्ड आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने या उस पर साइन करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं। ग्रामीणों ने भी एक सुर में कहा कि सरपंच द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसा मांगा जाता है। दूसरी ओर, भटगांव के सरपंच बोधन सिंह ध्रुव का कहना है कि सामुदायिक भवन किसी एक समाज के लिए नहीं है, उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं। पैसा लेने का आरोप भी गलत है.