RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ये हादसा इतना भायानाक था कि इसके वजह से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना की पुष्टि एसएसपी दीपक कुमार झा द्वारा की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट प्लांट में बाकि दिनों की तरह ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक से सिलेंडर फट गया. इसके वजह से चरों तरफ अफरा-तफरी मच गई. ‘
इस हादसे में कुथारोड निवासी लाकेश कुंअर गायकवाड, मुड़पार निवासी शत्रुहन लाल वर्मा, सरफोंगा निवासी उमेश कुमार वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. सिलेंडर फटने की वजह से जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित सुहेला पुलिस व अन्य टीम घटनास्थल पहुंची थी.