JAGDALPUR. बस्तर में बारिश के कारण हर साल मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं, जिससे आम जनता के अलावा जवान भी ग्रस्त होते हैं। इस साल भी नक्सल प्रभावित इलाकों में मलेरिया का प्रकोप है, जिसकी चपेट में कई जवान आ गए हैं। इसी तरह बीजापुर जिले में 153 सीआरपीएफ बटालियन में तैनात जवान असम निवासी एकन राय (25) को सेरीब्रल मलेरिया से पीड़ित होने के चलते मेडिकल कॉलेज जगदलपुर (मेकाॅज) में भर्ती किया गया। जवान की हालत में सुधार नहीं होने के कारण दिल्ली रेफर करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मेकॉज से एयरपोर्ट लाने के लिए शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जवान को एयर एबुंलेंस में शिफ्ट किया गया।
जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को असम निवासी एकन राय का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। उसे कैंप के सहयोगी जवानों ने बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच में मलेरिया सेरीब्रल होने की पुष्टि होने पर बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। यहां लगातार उपचार के बावजूद भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं दिखने के कारण आला अधिकारियों ने उसे दिल्ली रेफर करने का फैसला किया। रविवार को एक प्लेन दिल्ली से बुलवाया गया था, लेकिन किसी कारणवश दिल्ली से प्लेन रविवार को रवाना ही नहीं हो पाया। इसके बाद सोमवार को सुरक्षाबल के अधिकारियों ने दुबारा मुख्यालय संपर्क किया। इसके बाद सर्वसुविधायुक्त एयर एंबुलेंस प्लेन दिल्ली से हैदराबाद होते हुए करीब 12 बजे वहां उतरा।
एयर एबुंलेंस के पहुंचने के बाद जवान को शहर से सात किलोमीटर दूर मेकाॅज डिमरापाल से एयरपोर्ट तक लाने में किसी प्रकार की बाधा न हो व यातायात के चलते देरी न हो। इसके लिए गीदम रोड डिमरापाल से लेकर एयरपोर्ट कुम्हारपारा तक ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया। इस प्रकार 12 मिनट में ही मेकाॅज से बीमार जवान को एयरपोर्ट लाया गया। जैसे ही प्लेन एयरपोर्ट में उतरा, रिलीफ टीम ने उसे शिफ्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस व यातायात के जवान रूट क्लीयर कराने तैनात रहे। बताया जा रहा है कि जवान वर्ष 2021 से बीजापुर में तैनात है।