RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने शेष है। इस बीच राजनितिक दलों में भी फेर बदल जैसे बाते सामने आ रही है। वहीं आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस लाइन हेलीपैड में मीडिया से कुछ मुद्दों को लेकर चर्चा की है। साथ ही सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर भी तंज कसा है। दरअसल सीएम बघेल ने मोदी सरकार के एक विज्ञापन पर तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाई और पक्का घर की गारंटी कांग्रेस सरकार देती रही है। वहीं United Progressive Alliance (UPA) सरकार की योजनाओं को अपना बताकर मोदी सरकार इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश में दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार
वहीं सीएम बघेल ने कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस के सवाल पर कहा कि हाल फिलहाल में कांग्रेस के अधिकांश विधायकों की स्थिति अच्छी है। इसलिए कांग्रेस सरकार दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारे कई विधायक अपने दम पर जीतते हैं। वहीं अब भाजपा को कुछ नहीं दिख रहा है तो वह विधायकों पर आरोप लगा रही हैं।
मध्यप्रदेश एक बार फिर बना टाइगर स्टेट
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 19 से 17 होने पर कहा है कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाघों का मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र आना जाना लगा रहता है। हमने दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगा है। बता दें कि शनिवार को ही केंद्र सरकार ने बाघों का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त किया है वहीं छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या घट गई है।
12 जातियों को SC में शामिल किए जाने पर सीएम बघेल ने साधा निशाना
वहीं 12 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि बिल पारित होने से 72 हजार आदिवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं अरुण साव इस पर कहते हैं कि ऐसा होने से 10 लाख आदिवासियों को लाभ मिलेगा। ऐसे में भाजपा नेता बताएं किसका आंकड़ा सही है? सीएम ने कहा कि इस मामले पर रमन सिंह के पत्र को सफलता नहीं मिली थी। हमने पीएम को पत्र लिखा तब सफलता मिली। जिसका श्रेय भाजपा लेने की कोशिश कर रही है।
बढ़ रही रासायनिक उर्वरक की कीमत
सीएम बघेल ने कहा कि एक तरफ लगातार पेट्रोल-डीजल और रासायनिक उर्वरक की कीमतों के साथ कृषि लागत बढ़ रही हैं। तो वहीं अगर किसानों को MSP दर नहीं मिल रही है, तो उनकी आय दोगुनी कैसे हो गई? पिछली सरकार ने अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को छीन लिया। उनकी लाखों एकड़ जमीन उनसे छीन ली गई और कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप दी गई, यहीं नहीं छत्तीसगढ़ में हमने जमीन वापस देने की बात की। कांग्रेस सरकार ने हमेशा अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम करती आई है और भाजपा ने हमेशा ही उन्हें लूटा है।