NARAYANPUR. नारायणपुर जिला कलेक्टोरेट में एक शासकीय कर्मचारी व युवक के बीच हुई मारपाटी का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस मामले को लेकर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट में इस वीडियो को शेयर कर सरकार को सवालों के घेरे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय कर्मचारी ने एक महिला के साथ कलेक्ट्रेट ऑफिस में जॉब दिलाने के नाम पर अश्लील बातें की। पति को इस बात की जानकरी मिली तब वह कर्मचारी से बातचीत करने गया। इस दौरान दोनों में बहस होने लगी और युवक ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर द्वारा शासकीय कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे निलंबित कर दिया गया है।
युवक सुक्कु सलाम का कहना है कि, उसकी पत्नी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस में जॉब के लिए फॉर्म भरा था। कलेक्ट्रेट ऑफिस के कर्मचारी ने जॉब लगवाने के बहाने से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उससे व्हाट्सप्प के जरिये अश्लील बातें करने लगा। पत्नी ने रो-रोकर पूरी बात अपने पति को बताई जिसके बाद पति कर्मचारी से मिलने गया।
कर्मचारी युवक को डराने की कोशिश करने लगा और बहस शुरू कर दी इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हो गई। युवक का कहना है कि, इस घटना के वीडियो को बीजेपी के लोगों द्वारा गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। बता दें सुक्कु सलाम एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष भी है।
अरुण साव व बृजमोहन अग्रवाल ने किया ट्वीट
इस पुरे मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने भी ट्वीट किया है। भाजपा नेता अरुण साव ने ट्वीट में लिखा है कि, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को सत्ता का अहंकार चढ़ा हुआ है। वही इस मामले पर बृजमोहन अग्रवाल भी सामने आये। उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल पर आदिवासियों पर शोषण का आरोप लगते हुए बदला लेने की बात लिखी।
ए कांग्रेसी अऊ विशेष समुदाय के लोग मन हमर परदेस के आदिवासी मन के शोषण करत हे, कभू कोई कांग्रेसी जिला अध्यक्ष गरीब किसान ला मारथे, अऊ अब NSUI के कार्यकर्ता मन कलेक्टर के कर्मचारी आदिवासी समाज से आने वाला बड़े बाबू ला मारत हे।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी एक बात ला याद रखबे परदेस… pic.twitter.com/qhdgJTBiPt
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) July 21, 2023