RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। बता दें, कि छत्तीसगढ़ में मानसून द्रोणिका फिर एक्टिव हो गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में आज जमकर बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक लगातार बारिश होने की आसार जताई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग में आज कुछ स्थानों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिला है। मौसम विभाग ने अगले 05 दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग ने 07 जुलाई को छत्तीसगढ़ नॉर्थ में भारी बारिश की आसार जताई है। 07 जुलाई को रायगढ़, जशपुर, बलरामपुर में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात होने की भी संभावना है।