RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कार्यरत मितानीनों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत अलग-अलग योजनाओं में अपना सहयोग देकर उसे सफल बनाने में इनका बहुत बड़ा हाथ होता है।
सोमवार 10 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देश पर मितानिनों के हित में राज्य सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
मितानिन दीदी, हर गर्भवती महिला, शिशुओं, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बीमार बुजुर्ग सभी का ख्याल रखती है। वह महिलाओं को स्तनपान, शिशुओं के लिए पोषण, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, और गांव- मोहल्ले में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देती है।
ऐसे में समाज में इनकी आवश्यकता और महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए मंत्रालय से जारी आदेश के तहत मितानिनों को मितानिन कल्याण योजना के अंतर्गत 2200 रूपए की राशि प्रतिमाह एक अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि करने की स्वीकृति दे दी गई है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट में भी जानकारी साझा की है।