BHILAI. छत्तीसगढ़ के भिलाई से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के रुंगटा पब्लिक स्कूल में सफाईकर्मी LKG की बच्ची को बैड टच करता था. स्टूडेंट के पेरेंट्स ने इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन और पुलिस थाने में की है. जिसके बाद पुलिस ने सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला दुर्ग जिला के जामुल थाना क्षेत्र का है, यहां के रुंगटा पब्लिक स्कूल में LKG की एक बच्ची ने अपने पैरेंट्स को बताया कि उसके स्कूल का सफाईकर्मी गलत तरीके से छूता है. जिसके बाद बच्ची के अभिवावक ने स्कूल प्रबंधन को लिखित में बीते 20 जुलाई को इसकी शिकायत की थी. स्कूल प्रबंधन से शिकायत के 2 दिन बाद बच्ची के पैरेंट्स ने थाने में भी इस मामले की शिकायत दर्ज करवा दी. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सफाईकर्मी सूरज बंजारे को हिरासत में ले लिया है.
जांच कमिटी बनाई गई
स्कूल के प्राचार्य जगदीश सिंह धामी के अनुसार बच्ची के पैरेंट्स की शिकायत मिलने के बाद मैनेजमेंट ने स्टूडेंट वेलफेयर डीन रिंकी साहू, वाइस प्रिंसिपल दिप्ती सिंह, प्री प्रायमरी हेड रीतू दवे की जांच कमिटी बना दी गई. जो कि स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य कर्मचारियों समेत बच्चों से बात करके मामले की जांच कर रही थी. मामला संवेदनशील था इसलिए पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है.
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल FIR दर्ज कर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर आज सुबह आरोपी सफाईकर्मी सूरज बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है.
पैरेंट्स ने लगाए गंभीर आरोप
पैरेंट्स का आरोप है कि सफाईकर्मी छोटी बच्चियों को बैड टच करता था. स्कूल में अब्च्चों का ख्याल रखना मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है. किसी भी कर्मचारी का बिना बैकग्राउंड चेक किए उसे नियुक्त नहीं करना चाहिए. बच्चियों के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत होने से पैरेंट्स के अंदर भय का माहौल है.