BHILAI. दुर्ग समेत पूरे छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टे का खेल बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि इसे संचालित करने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है। इस बीच, दुर्ग जिले में ऑनलाइन सट्टे पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऑनलाइन सट्टा महादेव एप का पैनल चलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आज भी भिलाई से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि ऑनलाइन सट्टा महादेव एप को कार के अंदर बैठ खिलाया जा रहा था। सट्टे का ये खेल भिलाई में संचालित हो रहा था, जिसकी कार्रवाई क्राइम ब्रांच और वैशालीनगर थाने में की गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस को लंबे समय से इस बात की जानकारी मिल रही थी कि भिलाई में कुछ लोग सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि महादेव एप्प के जरिए सट्टा खिलाए जाने का दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के कई शहरों में अवैध कारोबार चल रहा है, जिस पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मंदिर हसौद थाना पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करते ग्राम पलौद निवासी आरोपी दीपक रात्रे उर्फ हनी सिंग पिता गोपाल रात्रे (29) साकिन को गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 900/- रुपए तथा सट्टा-पट्टी जब्त कर सटोरिए के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। बता दें कि पुलिस ने रेड्डी अन्ना एप से सट्टा चलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, राजनांदगांव ओडिशा और विशाखापट्टनम से 23 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पिछले दिनों अभनपुर थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा के मोबाइल फोन की जांच के बाद इस सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ था.