BEMETRA. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में बेमेतरा जिला गौरव सम्मान और रंग संगीत चैप्टर-2 का आयोजन किया गया है. साईनाथ फाउंडेशन और वीरे द ढाबा आयोजन 06 अगस्त 2023 दिन रविवार शाम 05:00 बजे होटल sapphire रायपुर रोड, बेमेतरा में किया गया है. इस कार्यक्रम में आपका विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल tirandaj.com बतौर मीडिया पार्टनर की भूमिका में है.
साईनाथ फाउंडेशन के संचालक आशीष राज सिंघानिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रसिद्द संतूर वादक पुणे से निनाद दैथंकर और भिलाई से मशहूर तबला वादक रामचंद्र सरपेक, बिलासपुर से सूफी गायक नरेन्द्र पाल सिंह आ रहे हैं.
ओपन माइक प्रस्तुति का मिला मौका
इस कार्यक्रम में ओपन माइक प्रस्तुति में कविता और गाने की प्रस्तुति की जा सकती है. इसके लिए संस्था द्वारा जारी वाट्सएप नंबर 8839121146 में अपने द्वारा गाना गाकर या कविता के 4 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा. वीडियो की शुरुआत में अपना नाम, उम्र, स्थान व ओपन माइक-रंग संगीत का जिक्र जरुर करें. वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 04 अगस्त 2023 है. इसकी भाषा हिंदी, अंग्रेजी या उर्दू में से कोई भी एक हो सकती है.
वीडियो भेजे गए प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 5 कविता के लिए और 5 गाने के वर्ग से चयनित किए जायेंगे. चयनित लोगों की घोषणा साईनाथ फाउंडेशन की विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स में की जाएगी. चयनित होने वाले 10 लोगों को रंग संगीत चैप्टर-2 के ओपन माइक प्रस्तुति का मौका मिलेगा तो वहीं अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा. ये आयोजन पूर्ण रूप से निशुल्क है.
बेमेतरा जिला गौरव सम्मान
इसमें बेमेतरा जिला में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों का सम्मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम को समाधान कॉलेज द्वरा संचालित किया जाएगा.