RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बेबीलॉन कैपिटल तेलीबांधा में दुकानों की खरीदी और बिक्री में प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये फैसला छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा लिया गया है. बताया जा रहा है कि रेरा ने धरा 36 और 37 का प्रयोग करते हुए रियल स्टेट प्रोजेक्ट बेबीलॉन कैपिटल तेलीबांधा रायपुर की दुकानों के क्रय और विक्रय पर प्रतिबंध लगाया है.
इसलिए लगा प्रतिबंध
बता दें भू-संपदा (विनियमन और विकास) रेरा के अनुसार किसी भी रियल स्टेट प्रोजेक्ट को बिना पंजीयन कराए, किसी भी भू-खंड, अपार्टमेंट या भवन आदि को बेचने या हरिदने के लिए व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं किया जा सकता है.
अब तक तेलीबांधा स्थित बेबीलॉन कैपिटल का पंजीयन रेरा में नहीं किया गया है. इसलिए रेरा द्वारा वहां दुकानों की खरीदी और बिक्री पर रोक लगा दी गई है.