BHILAI. दुर्ग पुलिस एक तरफ अपराधियों को पकड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर जिले में अपराधों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही है. बीती रात करीब 03:00 सुपेला थाना के नजदीक स्थित भाजपा के नवीन कार्यालय में चोरी की कोशिश की गई. कार्यालय में रहने वाले केयर-टेकर द्वारा जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो चोरों द्वारा केयर टेकर पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई. आसपास चीख -पुकार मचने की वजह से चोरों को सामान वहीं छोड़ भागना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, प्रियदर्शिनी परिसर स्थित भाजपा पश्चिम के नवीन कार्यालय में बीती रात लोहे के भारी सामानों को हाथ ठेला में भरकर एक अज्ञात महिला समेत दो अज्ञात युवकों द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा था.
जिसे कार्यालय में रह रहे केयर-टेकर दंपति द्वारा रोकने का प्रयास किया गया. तो चोरों के समूह ने उन पर हथियार से जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई. किसी तरह कार्यालय में छिपकर केयर-टेकर दंपति ने अपनी जान बचाई. इस दौरान चीख-पुकार मचने की वजह से चोरों को हाथ ठेला वहीं छोड़कर भागना पड़ा.
इस घटना की शिकायत भाजपा नेताओं द्वारा सुपेला थाना में जाकर दर्ज कराई गई. साथ ही पुलिसकर्मियों से रात्री गश्त को बढ़ाने की मांग की गई है.
छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की हालात खराब
भाजपा नेता जे. पी. यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. कबाड़ियों का हौसला बुलंद है, चोरों द्वारा जानलेवा हमला करने की कोशिश करना इस बात का जीता-जागता प्रमाण है. हमने इस घटना की शिकायत सपेला थाना में दर्ज कराई है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सुपेला थाना के सामने स्थित भाजपा कार्यालय में जब ऐसी घटना हो सकती है तो बाकि क्षेत्रों की स्थिति और भी चिंताजनक होगी.