BHILAI. छत्तीसगढ़ के पहले त्योहार हरेली को पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनाया गया. आज इस पर्व को छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. आर्य समाज ने भी हरेली पर्व महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण करते हुए मनाया. इस दौरान आर्य समाज के प्रधान अवनी भूषण पुरंग ने समस्त प्रदेशवासियों को हरेली की शुभकामनाएं दी है. आर्य समाज के मंत्री प्रवीण गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तो वहीं आचार्य अंकित शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किया है.
हरियाली का पर्व
मुख्य वक्ता डॉ. अजय आर्य ने कहा कि हरेली पर्व हरियाली का पर्व है. आर्य समाज सदैव ईश्वर की उपासना का संदेश देता है. हरियाली के बगैर खुशहाली संभव नहीं है. हमारी संस्कृति परकृति से जुड़ने का संदेश देती है.
उन्होंने शिव के नाम का अर्थ आशुतोष यानी जल्दी प्रसन्न होने वाला बताते हुए कहा कि हमें भगवान् के गुणों के अनुसार ढलना चाहिए. शिकायत करने वाले लोग कभी प्रसन्न नहीं रह सकते हैं इसलिए हमें शिकायत करने और दुसरो की गलती खोजने से बचना चाहिए. दूसरों को नहीं खुद को बदलने पर ध्यान देना चाहिए.
जरुरी है प्रकृति को बचाना
आर्य समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हम निशुल्क पौधा वितरण कर रहे हैं. जिस किसी को पौधा चाहिए सेक्टर-6 भिलाई में पहुंचकर पौधा प्राप्त कर सकते हैं. हम सभी को मिलकर प्रकति का संरक्षण करना होगा. शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।