SURAJPUR. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति को किसी महिला के चरित्र पर टीप्पणी करना भारी पड़ गया. गुस्से महिला ने पहले तो व्यक्ति के बच्चों की पिटाई कर दी, इसके बाद जब उस व्यक्ति के बच्चे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे. तब महिला ने अपने बच्चों के साथ मिलकर टिपण्णी करने वाले व्यक्ति के गले में रॉड घुसाकर उसकी हत्या कर दी.

मामला सूरजपुर जिला के महेशपुर गाँव का है, यहां रहने वाले सुखलाल नाम के व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी रनिया के चरित्र के ऊपर टिप्पणी कर दी थी. जिसके बाद रनिया और सुखलाल के बीच काफी बहस होने लगी. इस दौरान रनिया ने सुखलाल के बच्चों (एक बेटा और एक बेटी) की पिटाई कर दी. घटना के बाद सुखलाल के बच्चे पुलिस चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.

इस दौरान रनिया ने अपने बच्चों (एक बेटा और दो बेटी) के साथ मिलकर सुखलाल के गले में रॉड घुसाकर उसकी हत्या कर दी. इसी बीच सुखलाल के बच्चे पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. यहां से पुलिस ने आरोपी रनिया और उसकी दोनों बेटियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि रनिया का बेटा अब भी फरार है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला रनिया अपने पड़ोसी सुखलाल द्वारा चरित्र पर सवाल उठाने से बुरी तरह नाराज थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने बच्चों के साथ मिलकर सुखल की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस एन आरोपी रनिया और उसकी दो बेटियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बेटे की तलाश जारी है.







































