RAIPUR. छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय से परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित तुंहर सरकार तुंहर दुआर योजना और इसमें दी जा रही सुविधाओं के बारे में विभाग से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिचर्स इंस्टीट्यूट के माध्यम से प्रदेश में कुशल ड्राइवरों की जो कमी थी वो दूर हो रही है।
यह पहल नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई है। इस दौरान परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने मुख्यमंत्री को परिवहन विभाग द्वारा की जा रही प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान से अब तक 21 लाख 4 हजार 95 लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्रों की होम डिलीवरी हो चुकी है।
अलग-अलग जगहों में खुले 461 परिवहन सुविधा केंद्र
परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने बताया कि तुंहर सरकार तुंहर दुआर के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 461 परिवहन सुविधा केंद्र शुरूगए हैं। प्रदेश के सभी विकासखण्डों में शुरू किया जा चूका हैं। अब तक इसमें 14 लाख 33 हजार 444 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और 6 लाख 70 हजार 651 ड्राइविंग लाइसेंस की होम डिलीवरी हुई है। इस योजना के जरिये लोगों को 22 प्रकार की सेवाओं की घर पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है। परिवहन सुविधा केन्द्र के जरिये पढ़े-लिखे शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिला है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जारी होने वाला प्रमाण पत्र वन-ए भी ऑनलाइन मोड से जारी किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग में डॉक्टर भी अपनी सवाएं दे रहे हैं। जिसमें अब तक एक लाख से अधिक मेडिकल फार्म ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं। आवेदनकर्ताओं को पंजीयन पुस्तिका एवं ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए भी परिवहन कार्यालय जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा आसानी से स्वामित्व हस्तांतरण के लिए भी आधार प्रमाणीकरण सेवा शुरू कर दी है।