RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सभा के ठीक 2 दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आना और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के कुछ चुनिंदा नेताओं की क्लास लेकर चले जाना। छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है। अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं को दो टूक कहा है कि संगठित होकर लड़ोगे तो जीतोगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कल रात और आज सुबह उन्होंने छत्तीसगढ़ के प्रमुख भाजपा नेताओं से बातचीत की और बैठक ली। इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर प्रभारी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए । इस बैठक उन्होंने चुनाव जीतने के मूल मंत्र पर बात की। उन्होंने कहा कि सारे नेता सिर्फ 2023 पर फोकस करें। संगठन का काम चुनाव जीतना होता है स्थानीय नेता तय करें कि सरकार बनानी है कि नहीं।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सिफारिश से कोई टिकट नहीं मिलेगा लड़ोगे तो जीतोगे, जीतोगे तभी पाओगे। आपस में लड़ने की बजाए जीत के लिए लड़ो। उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। जमीन पर उतरकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करो, खुद को बड़ा नेता मानकर डिस्कनेक्ट ना हो । जिसको जो जिम्मेदारी मिले उसे वो पूरा करे। छत्तीसगढ़ को अटलजी ने बनाया है, ये बीजेपी का प्रदेश है। उन्होंने स्थानीय नेताओं को सीख देते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के बीच में ना खेल कर खुद के मुद्दे उठाएं ।
आज सुबह लगभग 10:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए, उनके जाने के बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि चुनाव आने तक हर क्षेत्र से चुनाव प्रबंधन को लेकर हर विषय की तैयारी की बैठक थी। पार्टी के संगठन की बैठक थी। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री आए थे । हम सभी को रोडमैप बनाने के लिए कहा जो बनना शुरू हुआ है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि 2023 का विधानसभा चुनाव को कैसे जीतना है उसके पूरे रोड मैप पर चर्चा हुई है। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे इस पर चर्चा हुई है। सभी नेताओं के सुझाव भी लिए गए हैं सभी लोगों ने भ्रष्टाचारी सरकार को विदाई देने का संकल्प लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि अमित शाह ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ चर्चा की है। बहुत विस्तार से छत्तीसगढ़ की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई। इससे हम सभी उत्साहित हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर छत्तीसगढ़ सरकार बनाएंगे। चुनाव जीतने का पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है अब उस पर अमल किया जाएगा। बैठक का सार ये है कि हम सब मिलकर पूरी ताकत से लगेंगे और छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनाएंगे।
अमित शाह की इस बैठक और मुलाकात में प्रदेश के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। बैठक में चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा है कि अब चुनाव तक वे हर महीने आएंग। अब देखना यह होगा कि भाजपा के चाणक्य अमित शाह का चुनाव जीतने का यह मंत्र छत्तीसगढ़ में कितना असरकारक होता है