RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 3 मासूमों की कुएं में गिरने से मौत हो गई है.
मामला राजधानी रायपुर के आरंग के चरौदा गाँव की है. यहां रहने वाले सोमनाथ साहू के परिवार के 3 मासूम केशर साहू (8 वर्ष), उल्लास साहू (5 वर्ष) और पेयस साहू (4 वर्ष) की मौत हो गई है. पेयस साहू सोमनाथ साहू के भाई का पुत्र था तो वहीं केशर और उल्लास साहू सोमनाथ साहू के पुत्र थे.
बताया जा रहा है कि परिवार के तीनों मासूम घर के पास ब्यारे में लगे अमरूद के पेड़ से अमरूद तोड़ने गए हुए थे. उसी ब्यारे के पास एक बड़ा कुआं भी था. जिसमें तीनों मासूमों के गिरने से उनकी मौत हो गई है.
अमरूद तोड़ने गए मासूम जब घर वापस नहीं लौटे तब घर वाले उन्हें खोजने निकले थे. अमरूद पेड़ के पास पहुंचकर जब उन्होंने कुँए को देखा तो कुँए का जाली टूटा हुआ था. जब घरवालों ने कुँए में देखा तो तीनों मासूम कुँए में डूबे हुए मिले.
आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों मासूमों के शवों को कुँए से बाहर निकालकर, पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.