NEW DELHI. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सेक्सटॉर्शन कॉल करने का मामला सामने आया है। पटेल को ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद उनके पर्सनल सेक्रेटरी ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की।
दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420 और 419 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की जांच करने के बाद दो लोगों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सेक्सटॉर्शन कॉल करके ब्लैकमेल करने वाले ऑर्गनाइज गैंग से जुड़े हुए हैं।
इनकी पहचान मोहम्मद वकील और मोहम्मद साहिब के रूप में हुई है। दोनों को भरतपुर से अरेस्ट किया है, जबकि इस गैंग का मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहा है। उसकी पहचान साबिर के तौर पर की गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पूरी कोशिश कर रही है।
कॉल उठाते ही चलने लगा अश्लील वीडियो
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पीए की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, केंद्रीय मंत्री के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आई थी। कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से आपत्तिजनक वीडियो चलने लगा। यह देखकर केंद्रीय मंत्री ने फोन काट दिया। तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने तुरंत केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया। मामले की जांच के दौरान पता चला कि राजस्थान के भरतपुर से आरोपियों ने फोन किया था। इसके बाद टीम वहां के लिए रवाना हो गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
अनजान नंबरों से न उठाएं वीडियो कॉल
क्राइम ब्रांच की जांच में यह भी पता चला था कि यह काम किसी ऑर्गनाइज सेक्सटॉर्शन गैंग का है। ये लोग इस तरह की कॉल करके लोगों को फंसाते हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल करते हुए पैसे वसूल करते हैं। इन मामलों में पुलिस पहले भी लोगों को सलाह दे चुकी है कि अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव नहीं करें।