BHILAI. दुर्ग जिले के भिलाई 03 में एक शख्स की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है. जिसके बाद उसका शव अकोलडीह तालाब के पास से बरामद किया गया है. चौकाने वाली बात यह है की उसके परिजनों ने 01 जून को उसके अपहरण का केस भिलाई-3 थाने में दर्ज कराया था. जिसके बाद ही युवक की लाश तालाब के पास से मिली है. मामला भिलाई-3 पुलिस थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार 01 जून को केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर उसकी जाचं शुरू की. पुलिस को अकोलडीह तालाब के पास से ओम प्रकाश साहू (43) का शव बरामद हुआ.
भिलाई-3 पुलिस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि ओम प्रकाश साहू के गायब होने की शिकायत 1 जून को उनके परिवार वालो द्वारा की गई थी. जिसके बाद पुलिस पतासाजी में लगी थी. इस दौरान उन्हें ओम प्रकाश साहू का शव तलाब के पास मिला. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है, पुलिस जांच में लगी हुई है. हालांकि पुलिस ऑनलाइन सट्टा के मामले में अपहरण की बात से फिलहाल इनकार कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हत्या के मामले में 02 संदेहियों को हिरासत में ले लिया है, और इन दोनों में से एक महादेव ऑनलाइन सट्टा के मामले में पहले जेल भी जा चुका है. ओम प्रकाश से ऑनलाइन सट्टा के मामले में 25 से 30 लाख रुपये की वसूली की जानी थी. इसको लेकर ही उसका अपहरण किया गया था, जिसके बाद हत्या घटना को अंजाम दिया गया है.