RAIPUR. राजधानी रायपुर में लगी तीन दिवसीय आमों की प्रदर्शनी में लगभग 200 वैराइटी के आम प्रदर्शित किये गए। इस दौरान जैपनीज मेंगो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मियाजकी आम की कीमत प्रतिकिलो 70 हजार रुपये है। जापान के इस आम की खास बात यह है कि, इसमें दो प्रकार का स्वाद पाया जाता है। यानी एक ही आम में दो स्वाद।
इस आम में पाए जाने वाले दो प्रकार के स्वाद का कारण भी काफी इंट्रेस्टिंग है। दरअसल, पेड़ पर बढ़ने के दौरान धुप पड़ने वाले हिस्से का स्वाद अलग व छाव पड़ने वाले हिस्से का स्वाद अलग हो जाता है।
वही प्रति नाग के वजन की बात करे तो एक आम लगभग 02 से 05 किलो तक का होता है। यह आम अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये में बिकता हैं। अपने खास स्वाद और बड़े आकर के वजह से इसकी अन्तर्राष्ट्रीय ग्राहकों में बेहद अधिक मांग भी है।