RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं। जून का आधा महीना बीत चुका है, मगर अभी भी प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 जून के बाद मानसून दस्तक देगा।
आज प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में लू चलने के आसार है। गर्म हवा के झोकों से लोगों का बुरा हाल है। दिन में जितनी गर्मी का अहसास हो रहा हैं। रातें भी उतनी ही गर्म हैं। हालांकि कुछ जगहों पर अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। फिलहाल आने वाले दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में मॉनसून आने में देरी होगी। साथ ही आने वाले 05 दिनों तक लोगों को एक साथ तेज आंधी-तूफ़ान, बिजली और हीट वेव का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर किया है, और बताया है कि आज से आने वाले अगले 05 दिनों यानी 18 से 22 जून तक लोगों को हीट वेव, तूफ़ान, आंधी और बिजली का एक साथ सामना करना पड़ सकता है. तो वहीं 18 जून को भी तेज तूफ़ान, आंधी और बिजली का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में चलेगा लू
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है। साथ ही बताया कि प्रदेश में 18 से 22 जून के बीच मानसून के रफ़्तार में तेजी आएगी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है.