RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही रायपूर समेत कई शहरों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं तापमान में लगातार गिरावट जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में कई जिलों में भारी वर्षा के चलते ऑरेंज तो कुछ अगह येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश के चलते जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। साथ ही वनक्षेत्रों में भी भारी बारिश सूख नदी-नाले भी उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे की पानी ने जून में बारिश की 65 फीसदी कमी को घटाकर मात्र 45 प्रतिशत पर ला दिया है। रायपुर आउटर, महासमुंद समेत पांच जगहों पर 100 मिमी पानी बरस चुका है। अनुमान जताया गया है कि एक-दो दिन ऐसी बारिश हुई तो 175 मिमी बारिश के औसत को पार कर जाएगी।
बारिश से बचने पेड़ के नीचे न जाएं
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। देशभर में शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है और मानसून प्रवेश होते ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। आने वाले दो दिनों में अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा होगी।
आखिरी सप्ताह रहेगा सुहाना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहने वाला है और बादल व बारिश की वजह से वातावरण में भी ठंडक आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के जशपुर, रायगढ़, कोरिया, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने और बीजापुर और बस्तर जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।