BHILAI . यूनिसेफ के तकनीकि मार्गदर्शन में अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज और शंकराचार्य प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे बिहेवियर क्लब को देखने यूनिसेफ और USAID की केंद्रीय टीम भिलाई स्थित यूनिवर्सिटी परिसर पहुंची। बिहेवियर क्लब (घासीदास यूनिवर्सिटी) के कॉर्डिनेटर तुपेंद्र साहू ने यूनिसेफ और USAID के अधिकारियों को बिहेवियर क्लब के चरणबद्ध कार्य को दिखाया। घासीदास यूनिवर्सिटी के क्लब मेंबर राहुल तिवारी ने खुशी नामक बिहेवियर क्लब के सोशल एक्सपेरिमेंट के अनुभव को साझा किया।
वहीं शंकराचार्य यूनिवर्सिटी की वंदना ने क्लब के अनुभव को साझा किया। यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एसबीसी कंसल्टेंट चंदन कुमार ने बताया कि किस तरह रिसोर्स पर्सन को आमंत्रित करके क्लब के मेंबर की समझ को विकसित करते हैं। इस मौके पर आई यूनिसेफ एसबीसी इंडिया चीफ तमारा अबू शाम काफी उत्साहित दिखी और उन्होंने उपस्थित स्टूडेंट को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आकर बेहतर जाना कि अलायन्स और बिहेवियर क्लब कितना महत्वपूर्ण है ।
इस मौके पर USAID इन्डिया की सीनियर एसबीसी सलाहकार कोमल खन्ना, यूनिसेफ एसबीसी स्पेशलिस्ट फॉर वाश प्रोग्राम प्रमुख शालिनी प्रसाद, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एसबीसी कंसल्टेंट चंदन कुमार भी उपस्थित थें। इससे पूर्व यूनिवर्सिटी में आगमन पर यूनिसेफ और USAID की टीम का स्वागत अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के स्टेट नोडल इन चार्ज मनीष सिंह, अलायन्स के जोनल हेड शरद श्रीवास्तव, अलायन्स के दुर्ग जिला हेड अजय देशमुख, नोडल पार्टनर गायत्री सिंह, यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग प्रमुख डॉ.धनेश जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
अलायन्स की तरफ से यूनिसेफ एसबीसी इंडिया चीफ तमारा अबू शाम को बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बोर्ड रूम में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ए के झा एवं पी के मिश्रा कुलसचिव ने यूनिवर्सिटी की तरफ से स्वागत किया गया। मिश्रा ने क्लब के महत्व पर बात करते कहा कि बिहेवियर क्लब के छात्रों के लिए ऐसी प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से वे न केवल स्वयं के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते है।
अपितु समाज के नकारात्मक व्यवहार को सकारात्मकता में बदल सकते हैं साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्य छात्राओं से कहा कि जो परिवर्तन आप दूसरों में देखना चाहते हैं, वह परिवर्तन आप स्वयं में लाइये। तत्पश्चात यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह ने क्लब की प्रासंगिकता पर जानकारी दी। अलायन्स के स्टेट नोडल इन चार्ज मनीष सिंह ने अलायन्स के कार्य को बताया और जोनल हेड शरद श्रीवास्तव ने अपने बेहतर अनुभव को बताया। इस अवसर पर बिहेवियर क्लब (शंकराचार्य विवि) कॉर्डिनेटर भानू प्रिया कमल, घासीदास यूनिवर्सिटी और शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के करीब 35 स्टूडेंट मौजूद रहें।