NEW DELHI. टमाटर का रंग लाल हो न हो, लेकिन उनकी बढ़ती कीमतों को सुनकर लोगों के चेहरा गुस्से में जरूर लाल हो रहा है। दरअसल, दिल्ली, एनसीआर और हैदराबाद सहित देश के कई शहरों में टमाटर का दाम 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है, जबकि दो तीन दिन पहले यह 70 रुपये किलो बिक रहा था।
टमाटर की कीमत आसमान छू रही रही कीमत को लेकर सब्जी का कारोबारियों का कहना है कि बीते दिनों पड़ी तेज गर्मी और उसके बाद हुई बारिश की वजह से आमद कम हो गई है। वहीं, बाजार में मांग पहले जितनी ही बनी हुई है। लिहाजा, सिर्फ टमाटर ही नहीं, कई दूसरी सब्जियों की कीमत में सोमवार को बड़ा उछाल देखने को मिला है। टमाटर के अलावा मिर्ची भी लोगों की आंखों से आंसू निकाल रही है। मिर्ची कीमत भी अब 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। इसके अलावा अदरक की कीमत में भी आग लगी है। पिछले हफ्ते 160 रुपये प्रति किलो की तुलना में अब यह 320 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है। यही हाल कमोबेश लहसुन का भी हो गया है।
सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी की बड़ी वजह आपूर्ति में कमी को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है बीते दिनों हीट वेव के बाद, जमकर बारिश हुई। उसकी वजह से सब्जियों की सप्लाई में कमी आने के कारण दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अब लोग लहसन और अदरक की फसल कम लगा रहे हैं। इसकी वजह से पैदावार कम हो गई है, जबकि मांग उतनी ही बनी हुई है। लिहाजा, डिमांड और सप्लाई में अंतर का असर सब्जियों की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है।