RAIPUR. नवा रायपुर में पिकनिक मनाने पहुंचे बिरगांव के 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर एनडीअारएफ और पुलिस के गोताखोरों ने देर रात झील से 2 युवकों के शव निकाल लिए। हालांकि लाइटें लगाकर तीसरे की भी अाधी रात के बाद तक तलाश चली, पर पता नहीं चला। इसलिए अब सोमवार को सुबह 5 बजे से फिर तलाश शुरू होगी। बता दें कि ब्लू लेक यानी नीले पानी की झील के नाम से मशहूर खदान के नाम से मशहूर है।
जानकारी के अनुसार बिरगांव के गाजीनगर और दुर्गानगर के चार दोस्त नदीम अंसारी, फैजल आजम, शाहबाज अंसारी और असगर अली नवा रायपुर घूमने गए थे। 20 से 22 साल के चारों दोस्त ब्लू लेक पहुंचे और नहाने के लिए पानी में उतरे। देखते ही देखते नदीम, फैजल और शाहबाज गहराई में चले गए। असगर किनारे ही था, इसलिए बचा। उसने तीनों को डूबते देखा तो मदद के लिए चीख-पुकार मचाई। दोस्तों को डूबते देख असगर ने मदद के लिए चीख-पुकार मचाई। वहां कुछ लोग मौजूद थे। असगर उनसे पूछता रहा कि किसी को तैरना अाता है या नहीं। चूंकि ब्लू लेक काफी गहरी है, इसलिए कोई उतने ही हिम्मत नहीं कर पाया। असगर ने ही पुलिस समेत सभी को सूचना दी। इसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ।
ब्लू लेक में ऐसार दो महीने में दूसरा हादसा
बता दें कि इसी साल अप्रैल के महीने में ब्लू लेक में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में की गई थी। वो 12वीं का छात्र था। वहीं, साल 2019 में इसी जगह 19 साल के लड़के की डूबकर मौत हो गई। यह झील खदान बंद होने की वजह से बनी है और काफी गहरी है। प्राकृतिक स्त्रोत की वजह से इसका पानी नीला नजर आता है, इसलिए यह पिकनिक स्पाॅट बन गया है। संडे की शाम अक्सर यहां युवाओं का जमावड़ा होता है।