BALOD. छत्तीसगढ़ में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के बालोद जिले का है। यहां विधायक प्रतिनिधि की ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी हो गई। घटना शनिवार-रविवार की रात की बताई जा रही है। संचालक रोज की तरह रात को दुकान बंद कर अपने घर चला गया, वहीं जब वे सुबह लौटे उन्होंने देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस को CCTV फुटेज में चार संदेही दिखाई दिए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। मामला अर्जुदा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अर्जुदा नगर स्थित बाफना ज्वेलर्स में बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर चोरी कर लिए। बाफना ज्वेलर्स के संचालक राजेश बाफना गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के जिला पंचायत बालोद में प्रतिनिधि है। रविवार की सुबह राजेश बाफना को चोरी का पता चला। आसपास के लोगों उन्हें बताया कि दुकान का शटर का ताला टूटा हुआ है। इसकी बाद उन्होंने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि चोर दुकान से कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए है। वहीं जब पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला तो उन्हें चार संदिग्ध नजर आए। अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
अर्जुदा थाना प्रभारी शिशिर पांडे ने बताया कि अभी चोरी के एग्जेक्ट फिगर का आंकलन करना मुश्किल है। चोर सोने व चांदी के जेवर चुरा ले गए हैं। अब गणना के बाद ही वास्तविक आंकड़ा सामने आएगा। वहीं पुलिस को आसपास के सीसी टीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आए हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।