RAIPUR. राजधानी रायपुर में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जलविहार कॉलोनी में स्थित प्रापर्टी डीलर के आफिस में धावा बोलकर और सेंधमारी कर लाखों रुपये नगदी पार कर चोर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक जलविहार कॉलोनी इलाके में मिरानी कंस्ट्रक्शन नाम से प्रॉपर्टी डिलिंग ऑफिस है जिसके संचालक तुषार मिरानी है। बताया जा है कि बीती रात तीन मंजिला ऑफिस में बाथरूम की पीछे कांच की ग्रिल तोडकर ऑफिस में घुसे और वहां रखी अलमारी को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लॉकर में रखे करीब 10 लाख रूपये नगदी लेकर फरार हो गये।
बताया जा रहा है कि ऑफिस के नीचे सर्वेंट क्वाटर है, जहां ऑफिस का चौकीदार अपने परिवार के साथ रहता है…मौके-ए-वारदात के मुताबिक चोरी की वारदात एक से अधिक चोरो ने मिलकर की है और उन चोरो में पूरे ऑफिस का जानकार के शामिल होने की आशंका प्रबल नजर आ रही है…क्योंकि शातिर चोरों ने उसी बिल्डिंग के उसी फ्लोर पर ही घुसे जहां से घुसने पर अलमारी तक आसानी से पहुंचा जा सकता था।
मौके के मुताबिक ऑफिस के कमरो में लगे तालों को जिस सफाई से काटा गया है और अळमारी का लॉकर गैस कटर से काटने से साफ जाहिर होता है कि लोकल के साथ कोई प्रोफेशनल गैंग भी इस वारदात में शामिल रह सकता…मौका-ऐ-वारदात पर चौकीदार की मौजूदगी के बावाजूद इतने ताले और गैस कटर से अलमारी काटकर 10 लाख रूपये नगदी लेकर आसानी से फरार हो जाना भी चोकीदार की मौजूदगी पर सवाल खड़ा कर रही है।
वही राजधानी के दो थाना इलाकों से घिरी सेंटर पॉश कॉलोनी में इस तरह की बड़ी चोरी हो जाना पुलिस की नाइट गश्त पर भी कई बडे सवाल खड़े करती है। चोरी की वारदात के बाद मौके पर पहुंची तेलीबांधा थाना पुलिस के साथ पुलिस के आलाधिकारी समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची है। इस पूरे मामले में गौरकरने वाली बात ये है कि घटनास्थल पर ऑफिस संचालक द्वारा 10 से 15 कैमरे जरूर लगवा रखे हैं लेकिन उनकी कही रिर्काडिंग नही होना पूरी घटना को संदिग्ध बना रहा है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्जकर सभी पहलुओ पर जांच शुरू कर दी है।