RAIPUR. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कर ली गई है. ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी.
बता दें व्यापम द्वारा भर्ती परीक्षा की सम्पूर्ण आवश्यक तैयारियां की गई थी. शिक्षक ई एवं टी संवर्ग की भर्ती परीक्षा के लिए 444 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे. तो वहीं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग के लिए 527 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. ये परीक्षा केंद्र प्रदेश के 30 जिलों में बने थे.
इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
व्यापम द्वारा ली जा रही इस शिक्षक भर्ती परीक्षा के शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा में कुल 01 लाख 22 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कि आवेदन करने वालों के कुल 79.79 प्रतिशत थे. तो वहीं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा में कुल 01 लाख 46 हजार 176 अभ्यर्थी शामिल हुए, जो कि आवेदन करने वालों के कुल 79.76 प्रतिशत थे.