MUMBAI. मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग एक साल बाद 28 जून को सुनवाई होने जा रही है। मनसा की मुख्या न्यायिक ने जेल प्रशासन से संदिग्ध आरोपियों को कोर्ट में व्यक्तिगत या वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश किये जाने के निर्देश जारी किये गए है।
इससे पहले बुधवार को हुई पेशी में कोई भी अपराधी पेश नहीं किया गया। जिसके बाद अब 28 जून को अगली पेशी रखी गई है। एसआईटी ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, और जग्गू भगवानपुरिया सहित 31 आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दायर की थी। जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि यह हत्या बिश्नोई और बंबीहा गिरफ की प्लानिंग से की गई थी।
लगभग एक साल पुरे होने के बाद भी अब तक अदालत आरोपियों के खिलाफ आरोप तय नहीं कर पाई है। क्योकि सभी आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश कर पाना चुनौती भरा काम है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई अब की हुई 27 पेशी में सिर्फ एक ही बार वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिये पेश किया गया है। 28 जून को होने वाली पेशी के लिए अदालत ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किये है। इसके लिए लॉरेंस बिश्नोई को देर रात कड़ी सुरक्षाबल की तैनाती में सेंट्रल जेल भेजवा दिया गया है।