RAJNANDGAON. सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का राजनांदगांव सीजन शफक जाफरी ने जीत लिया। नेत्रहीन शफक ने शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर पर अरशद और तीसरे नंबर पर सोनम ढेबर रहीं। तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा रायपुर, भिलाई, कोरबा के बाद राजनांदगांव में कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। शनिवार को राजनांदगांव में ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसमें 60 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 16 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने रविवार को फाइनल में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता के 16 फाइनलिस्ट
राजन, शफाक जाफरी, सानिया गिल, तन्मय, प्राची भास्कर, मनीष, विजेता शर्मा, सोनम धीवर, सुचिया ठाकुर, गीतांजलि साहू, भीनेश्वरी, कुंदन, अरशद, रुचिका, संदीप सिंह ठक्कर, श्रेया प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस नेता निखिल द्विवेदी, पार्षद छाबड़ा, रामभगत अग्रवाल, जीवनदास शिंदे, सेलिब्रिटी गेस्ट गजेन्द्र श्रीवास्तव, सरोज घरडे आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट के प्रमुख कैप्टन तरुण ने प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभाओं को विभिन्न प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सप्त सुरम इंटरटेनमेंट के तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट की छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी श्रीमती तनुश्री सोनी की मेहनत कार्यक्रम में अविस्मरणीय रही।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम में निखिल द्विवेदी, राम भगत अग्रवाल, मधुसूदन जी, कुलबीर छाबड़ा, नीलू शर्मा, सीमा त्रिपाठी, रोहिणी जी, कंचन चौबे, आशा जी, सबिहा गाज़ी, उमाकांत बाजपेयी, संगीता मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनांदगांव की सुषमा सिंह, मोना गोसाई, राजेश नागवानी, माया अग्रवाल, गायत्री सिंह, कंचन चौबे जी का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन सुषमा सिंह ने किया। टीम सप्त सुरम की सीमा सूदन, रेहान गुलाटी, सोमा धर, कुमारा स्वामी का सराहनीय योगदान रहा।
ये रहे निर्णायक
भिलाई के दीपेन्द्र हलदर, राजनांदगांव की वंदना मिश्रा व डॉ. आलोक भट्टाचार्य एवं रायपुर के समीर भट्टाचार्य प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।
Tirandaj रहा मीडिया पार्टनर
कार्यक्रम को जनजन तक पहुंचाने के लिए tirandaj.com मीडिया पार्टनर के रूप में कार्यक्रम से जुड़ा। तीरंदाज परिवार की ओर से महाप्रबंधक मनीष सोनी, सलाहकार सुरेन्द्र सिंह कार्यक्रम में मौजूद रहे। भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में भी तीरंदाज परिवार मीडिया पार्टनर की भूमिका में रहा था।