RAIPUR. रायपुर के सिविल लाइन स्थित ब्लू मून स्पा और द माइंड वेलनेस स्पा सेंटर में पुलिस की टीम ने शनिवार की रात एक साथ छापेमारी की। सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री मिली है। पुलिस ने मैनेजरों और स्टाफ के मोबाइल जब्त किए, जिसमें मिले मैसेज से पूरा मामला खुला। वहीं मौके से 10 युवतियों समेत 16 कर्मचारी गिरफ्तार हुए हैं। सभी संचालकों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रारंभिक जांच में ही पता चला कि वे अपने मोबाइल से युवतियों की तस्वीरें लोगों को भेजकर उनसे सौदेबाजी करते थे। दोनों सेंटरों के मालिक कुनाल राठी और पिंटू जायसवाल फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके पर मिले मोबाइल मैसेज की पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार की शाम एक साथ दोनों सेंटरों में दबिश दी। शंकर नगर स्थित ब्लू मून स्पॉ सेंटर में छापेमारी के दौरान मकान मालिक अशोक बारत के अलावा मैनेजर आकाश साहू व सहायक मैनेजर विवेक साहू को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन जब्त किए गए। हालांकि छापे की खबर सुनकर ब्लू मून स्पा सेंटर का संचालक कुनाल राठी फरार हो गया।
इसी तरह टीम ने थाना सिविल लाइन शंकर नगर स्थित द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर में रेड की। स्पॉ की मैनेजर आशियाना यादव (थर्ड जेंडर) एवं सहायक मैनेजर राकेश महानंद को गिरफ्तार कर उनसे 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। द माइंड वेलनेस स्पॉ सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल भी फरार होने में सफल हो गया है। दोनों की खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल आकाश साहू राजीव नगर खम्हारडीह, विवेक साहू सड्डू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी विधानसभा, अशोक बारत पिता उदय कुमार (27) निवासी हाउसिंग बाेर्ड कालोनी सिविल लाइन, आशियाना यादव काठाडीह बीएसयूपी कालोनी मुजगहन, राकेश महानंद कचना खम्हारडीह को गिरफ्तार किया है।