TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति जशपुर ( छ.ग. ) के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती निकली हैं। इन पदों पर 08वीं, 10वीं, 12वीं पास अभ्यार्थी आज से 26 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित पदों की संख्या
नेशनल हेल्थ मिशन जिला जशपुर भर्ती में कुल 45 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें नर्सिंग ऑफिसर(NHM) के 06 पद, कम्युनिटी नर्सिंग(NMHP) का 01पद, लेबोरेटरी तकनीशियन (NHM) के 04 पद, फिजिओथेरेपिस्ट का 01पद, ANM (RBSK) का 01 पद, फार्मासिस्ट (RBSK) का 01 पद, अˈटे̮न्डन्ट् (NRC) के 02 पद, लैब असिस्टेंट के 02 पद, नर्सिंग ऑफिसर (ICU) के 03 पद, सैनिटरी अटेंडेंट (NPHCE) का 01 पद, हाउसकीपिंग के 08 पद, सिक्योरिटी गार्ड का 01 पद, ब्लॉक सुपरवाइजर 01 का पद, जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के (PADA) का 01 पद, तकनीशियन के 02 पद, ANM के 03 पद, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट का 01 पद, MO-AYUSH (RBSK) के 03 पद निर्धरित हैं।
शैक्षणिक योग्यताएं
नेशनल हेल्थ मिशन जिला जशपुर भर्ती में उम्मीदवारों को 08वीं,10वीं,12वीं पास की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना, साथ ही सम्बंधित विषय में डिप्लोमा / डिग्री की उपाधि होना अनिवार्य है।
इतनी होगी आयु सीमा
नेशनल हेल्थ मिशन जिला जशपुर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक तय की गई है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 8वीं,10वीं,12वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, डिप्लोमा/डिग्री प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
ऐसे होगा चयन
नेशनल हेल्थ मिशन जिला जशपुर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित / कौशल परीक्षा,प्रमाण पत्रों के अंको से, वरीयता सूची, दस्तावेज सत्यापन, इन सभी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,800 से 25,000 रुपये तक की सेलरी दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नेशनल हेल्थ मिशन जिला जशपुर के ऑफिसियल साइट https://jashpur.nic.in/में जाकर चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी ले सकते है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को नेशनल हेल्थ मिशन जिला जशपुर के विभागीय वेबसाइट https://jashpur.nic.in/ में जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इन सब के बाद अंत में सब्मिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।