BILASPUR. बिलासपुर में मस्तूरी यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अखिल भारतीय सतनामी सेना के युवा विंग ने आज सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई और एफआईआर में धारा बढ़ाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इधर इस विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस ने आरोपी यूथ कांग्रेस नेता नितेश ठाकुर सहित अन्य के खिलाफ धारा 294,323,506 और 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल, बीते शुक्रवार मस्तूरी यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत पर युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया था। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मैग्नेटो मॉल के पास हुई थी। हमले में विश्वजीत गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। इधर, घटना के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। पहले विश्वजीत के समर्थकों ने और अब अखिल भारतीय सतनामी सेना का युवा विंग घटना के विरोध और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लामबंद हो गया है। इसी को लेकर अखिल भारतीय सतनामी समाज के युवा विंग ने आज सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि, जिस तरह उनके समाज के युवा नेता पर जानलेवा हमला किया गया है, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले में युवा नेता को गंभीर इंजरी हुई है। ऐसे में दोषियों पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए। इधर पुलिस ने प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट और घटना के फूटेज के आधार पर कांग्रेस के युवा नेता नितेश ठाकुर सहित अन्य साथियों के खिलाफ धारा 294,323,506 और 341 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे जांच और रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाने की बात कह रही है।