DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध मुरुम खनन करने वालों पर कार्रवाई की गई है. जिले के धमधा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी के नगुवा तालाब में अवैध खनन और उसका परिवहन किया जा रहा था. इसी दौरान धमधा तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा द्वारा औचक निरिक्षण किया गया. जिसमें मौके पर एक जेसीबी द्वारा मुरुम का खनन करते हुए पाया गया, तो वहीं उस मुरुम को एक हाइवा (ट्रक) में लोड किया जा रहा था. साथ ही एक और हाइवा को हरदी रोड से अवैध मुरुम का परिवहन करते हुए पाया गया है.
बताया जा रहा है कि जब औचक निरिक्षण में धमधा के तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो एक जेसीबी ( मालिक का नाम ध्रुव कुमार अग्रवाल ) द्वारा मुरुम का खाना किया जा रहा था, इसके बाद उस मुरुम को हाइवा (मालिक का नाम रमन कुमार अग्रवाल) क्रमांक सीजी 07 सीए 8511 में लोड किया जा रहा था. तो वहीं एक और हाइवा (मालिक का नाम रवि कुमार अग्रवाल) वाहन क्रमांक सीजी 08 एके 8211 द्वारा हरदी रोड से मुरुम को ले जाया जा रहा था.
पूछने पर नहीं मिला परमिट
जब तहसीलदार और राजस्व अधिकारी द्वारा मुरुम खनन और परिवहन करने के लिए जरुरी दस्तावेज वाहन मालिकों से माँगा गया, तो वाहन मालिकों के पास कोई भी परमिट या सक्षम दस्तावेज नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारीयों ने तीनों वाहनों पर जब्तिनामा के तहत कार्रवाई करते हुए, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तावित किया गया है.