RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से ट्रेन अपने समय से काफी लेट स्टेशन में पहुंच रही है. रेलवे की इस लेटलतीफी से जनता काफी परेशान है, और अब ये देखते ही देखते बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। ताजा मामला रायपुर-भिलाई के बीच सरोना का है। दरअसल, डोंगरगढ़ से रायपुर आ रही लोकल ट्रेन को सरोना रेलवे स्टेशन पर रोक दी गई और इस यात्री ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को सिग्नल दे दिया गया। इससे नाराज यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं यात्रियों के पटरी पर बैठ जाने के कारण करीब 40 मिनट तक ट्रेनों की आवाजाही सरोना स्टेशन से ठप रही। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
एक घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
इसकी जानकारी लगते ही आरपीएफ, जीआरपी और डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर यात्रियों को समझाकर किसी तरह ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया। इस दौरान सरोना रेलवे स्टेशन पर करीब एक घंटे तक ट्रेन खड़ी थी। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन रोकने वालों का आरपीएफ वीडियो खंगाल रही है। आरपीएफ विडियो का पहचान कर अपराध दर्ज करने की बात कह रही है। वहीं यात्रियों का आरोप है कि रेलवे ने यात्री गाड़ी रोककर पहले मालगाड़ी को रवाना कर दिया।
ट्रेन रोकने वालो के खिलाफ अपराध दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
आरपीएफ के रायपुर थाना प्रभारी एमके मुखर्जी ने बताया कि डोंगरगढ़ से चलकर रायपुर आने वाली लोकल ट्रेन बुधवार की रात 08:53 बजे सरोना रेलवे स्टेशन पहुंची थी। तभी लोकल ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया इस पर यात्री भड़क गए। हालांकि रेलवे ने 09:17 बजे ट्रेन को हरी झंडी दे दिया था, लेकिन यात्रियों के हंगामे की वजह से ट्रेन 09:52 बजे रवाना हुई। पुलिस ट्रेन रोकने वालो की पहचान कर रही है। इनके खिलाफ अपराध दर्ज कर करवाई की जाएगी।