AMBIKAPUR. अंबिकापुर के सरगुजा जिले में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। बताया जा रहा है कि ये हाथी में जंगल में चारा, पानी की कमी होने के कारण कई दिनों से आबादी वाले क्षेत्र में आ रहे है। बुधवार की सुबह दल से बिछड़ा एक जंगली हाथी अंबिकापुर शहर से 12 किलोमीटर दूर ग्राम परसा के पास पहुंच गया। इस दौरान खेत की ओर जा रहे धड़ाई पैकरा नाम के व्यक्ति के सामने आने पर हाथी ने कुचलकर उसकी जान ले ली ।
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण हाथी को अचानक आता देख भागने की कोशिस करने लगा। हाथी ने पास आकर उसे सूड़ से उठाया और पटक दिया। इसके बाद पैरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले भी जंगली हाथी ने एक और व्यक्ति को कुचल कर मार दिया था। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मैदानी कर्मचारियों को हाथियों के लोकेशन का पता लगाने के निर्देश दिए गए है।