NEW DELHI/RAIPUR. नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेस्ट टेस्ट-2023 (नीट) के परिणाम मंगलवार रात जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 परसेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, रायपुर के सारांश पटेल छत्तीसगढ़ के टॉपर बनें। सारांश को कुल 690 अंक मिले और उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 824 है। सारांश ने बताया कि यह मेरा पहला अटेंप्ट रहा और मैंने 12वीं के साथ ही यह परीक्षा दी। एनटीए की ओर से जारी परिणाम के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ से कुल 42130 स्टूडेंट नीट के लिए रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 41196 ने परीक्षा दी। इनमें से कुल 17610 स्टूडेंट क्वालिफाइड हुए हैं।
इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. NEET UG 2023 Exam का आयोजन 7 मई 2023 को किया गया है। बता दें कि 2019 में 14,10,755 से बढ़कर 2020 में 13,66,945 कैडिडेंट्स, 2021 में 15,44,273 और फिर 2022 की परीक्षा में 17,64,571 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। वहीं इस बार कुल 20 लाख 87 हजार 462 कैंडिडेट्स ने NEET UG 2023 के लिए पंजीकरण कराया था।
ये हैं टॉप के छात्र
प्रबंजन जे – रैंक -1 , तमिलनाडु
बोरा वरुण चक्रवर्ती- रैंक-1, आंध्र प्रदेश
कौस्तव बौरी – रैंक 3, तमिलनाडु
प्रांजल अग्रवाल, रैंक-4, पंजाब
ध्रुव आडवानी, रैंक 5, कर्नाटक
सूर्य सिद्धार्थ, रैंक 6, तमिलनाडु
श्रीनिकेत रवि, रैंक 7, महाराष्ट्र
स्वयं शक्ति त्रिपाठी, रैंक 8, ओडिशा
वरुण एस, रैंक 9, तमिलनाडु
पार्थ खंडेलवाल, रैंक 10, राजस्थान
NEET UG 2023 ऐसे चेक करें रिजल्ट
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4: भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम देखें और डाउनलोड करें।