BHILAI. जेईई मेन 2023 की परीक्षा में भिलाई के स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शहर व जिले का नाम रौशन किया है। इसमें चयनित 09 बच्चे मोशन कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स है। इन्होंने परीक्षा में टॉप 100 की गिनती में अपनी जगह बनाई है।
इसमें मयंक सोनी ने 26, तनिष्क मनधाने ने 29, नमन गोयल ने 33, कौशल ने 44, हर्षित सिंघल ने 52, शौर्य अग्रवाल ने 53, रिदम जैन ने 61, मृणाल ने 87 तो वही अपूर्व ने 92 रैंक हासिल किया है।