MUMBAI. प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म के जो टीजर रिलीज हो रहे हैं, वो लोगों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बड़ा एलान किया है कि स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रहेगी।
मेकर्स ने बताया कि कहा जाता है कि जहां भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। लिहाजा, भगवान हनुमान के प्रति लोगों की आस्था का जश्न मनाने के लिए थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी। बताते चलें कि 500 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका प्रभास ने और मां सीता का रोल कृति सेनन ने अदा किया है। वहीं, सैफ अली खान मूवी में रावण की भूमिका निभा रहे हैं।
अब तिरुपति में हुए मेगा इवेंट में इस फिल्म का एक्शन ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। तिरुपति में फिल्म का एक्शन ट्रेलर देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। बताते चलें कि फिल्म का एक्शन ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकेंड का है, जिसमें भगवान राम को रावण से युद्ध करते हुए दिखाया गया है।
एक्शन ट्रेलर में दिखाया गया कि कैसे छल से मां सीता का अपहरण कर रावण ले जाता है। जब श्रीराम को इस बात की खबर मिलती है, तो वह कहते हैं कि मैं न्याय के दो पैरों से अन्याय के दस सिर कुचलने आ रहा हूं। आ रहा हूं अपनी जानकी को ले जाने। आ रहा हूं अधर्म को खत्म करने।
इससे पहले जो ट्रेलर रिलीज हुआ, उसमें लोगों को भगवान राम की भवानाएं देखने को मिली थीं। आदिपुरुष का ट्रेलर दमदार है, जिसमें बेहतरीन ग्राफिक्स और वीएफएक्स की मदद से भगवान राम की गौरवमयी गाथा को दर्शाया गया है।