TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के अंतर्गत राजस्व व भू-अभिलेख स्थापना तथा शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंजीयक विभाग दंतेवाड़ा के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 57 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर 05वीं,08वीं,12वीं पास अभ्यार्थी आज से 28 जून 2023 तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित पदों की संख्या
कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में कुल 57 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें शीघ्रलेखक वर्ग-03 के 02 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के 05 पद
सहायक ग्रेड – 03 के 28 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 02 पद, वाहन चालक के 02 पद, भृत्य के 13 पद, प्रोसेस सर्वर का 01 पद, चौकीदार के 04 पद निर्धारित हैं.
शैक्षणिक योग्यताएं
कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में उम्मीदवारों को भृत्य और आकस्मिकता पद के लिए 05वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए, साथ ही अन्य पदों के लिए स्नातक की उपाधि साथ में एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
इतनी होगी आयु सीमा
कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक तय की गई है, साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु–सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 05वीं/08वीं/12वीं की, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, उच्च योग्यताएं स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
ऐसे होगा चयन
कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) भर्ती में उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, प्रमाण पत्रों के अंको से, कौशल परीक्षा, वरीयता सूची के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15,600 रुपए से लेकर 91,300 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार कार्यालय कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) के ऑफिसियल साइट https://dantewada.nic.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को प्रत्येक पद के लिए आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदक को लिफाफे के ऊपर पद का नाम, जाति वर्ग तथा आवेदक का नाम व पता, पिन कोड स्पष्ट रूप से लिखना होगा, उसके तुरंत बाद आवेदन को कलेक्टर (वित्त) जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के पते पर डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से 28 जून 2023 तक प्रेषित करना होगा।