TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में 95 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर 5 वीं \10वीं \12वीं पास अभ्यर्थी आज से 16 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में कुल 95 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें से ANM के कुल 10 पद हैं. जिसमें UR के 05 पद, ST का 01पद, OBC का 01पद, SC के 03 पद हैं। नर्सिंग ऑफिसर के कुल 36 पद हैं. जिसमें UR के 19 पद, OBC के 06 पद, SC के 06 पद, ST के 05 पद हैं।
Laboratory Technician के कुल 06 हैं. जिसमें UR के 03 पद, OBC का 01पद, SC के 02 पद हैं। Physiotherapist के कुल 02 पद हैं. जिसमें OBC का 01 पद,ST का 01 पद है। Dental Assistant के 04 पद हैं. जिसमें OBC का 01पद, ST का 01पद, UR के 02 पद हैं। MO–Ayush Male, UR का 01पद है। MO–Ayush Female, ST का 01पद है। Aya Bai के कुल 02 पद हैं. जिसमें UR का 01पद, SC का 01पद है। Cleaner, UR का 01 पद है। Audiologist, UR का 01 पद है। Social Worker, UR का 01 पद है। Lab Assistant के 02 पद हैं. जिसमें UR का 01 पद, SC का 01 पद है। Support Staff ( Housekeeping Staff ) के कुल 08 पद हैं, जिसमें UR के 04 पद, ST का 01 पद, OBC का 01 पद, SC के 02 पद हैं। Security Guard OBC का 01 पद, SC का 01 पद , UR के 02 पद हैं। Pharmacists, UR का 01 पद है। Accountant, UR का 01 पद है। Block Programme Manager, ST का 01 पद है। Block Manager Account, ST का 01 पद है। Sec. Assistant NTEP, UR का 01 पद है। Jr Sec. Assistant NPCDCS, UR के 04 पद हैं। Jr Sec Assistant PADA के कुल 04 पद हैं. जिसमें UR के 02 पद, SC के 02 पद हैं। Class IV NUHM, UR का 01 पद है। H & WC Sangwari, UR का 01 पद है। H & WC Sangwari Computer Grade, UR का 01 पद है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रंगीन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, 05 वीं \10वीं \ 12वीं की अंकसूची, उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, हस्ताक्षर का होना अनिवार्य हैं।
शैक्षणिक योग्यताएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 05वीं, 08वीं,12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही डिप्लोमा-डिग्री होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन, आवेदन की स्क्रीनिंग, प्रमाण पत्रों के अंको से,अनुभव, कोविड बोनस अंक,मेरिट लिस्ट, के आधार पर ही किया जाएगा। वहीं चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 10,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा के विभागीय वेबसाइट balodabazar.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के ऑफिसियल साइट https://balodabazar.gov.in/ में जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इन सब के बाद अंत में सब्मिट पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।