RAIPUR. लोकल ट्रेन में अक्सर आपने खाने-पीने का सामन बेचने वालों को देखा होगा। चना, समोसा, कोल्डड्रिंक, फ्रूटी सहित कई सामान बेचने वाले वेंडर आते हैं। मगर, क्या आपने ट्रेन में कभी गोलगप्पों का मजेदार टेस्ट लिया है। अगर नहीं, तो अब इस वीडियो को देख लीजिए। इस वीडियो को 7 दिन पहले शेयर किया गया था, जो अब तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो को अब तक 61 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
शायद ही कोई ऐसा शहर होगा, जहां गोलगप्पे नहीं मिलते हों। चलते-फिरते हर दूसरी गली में टेस्टी गोलगप्पों का ठेला मिल जाता है। इस स्ट्रीट फूड के दीवाने हर जगह मिल जाते हैं। खट्टे-मीठे और तीखे गोलगप्पों मुंह में पानी ले आते हैं।
मगर, अब तो एक शख्स ने हद ही कर दी। वह चलती फिरती ट्रेन में गोलगप्पे बेच रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो जब लोकल ट्रेन में भी यात्रियों को गोलगप्पे मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो में खास बात यह है कि, ट्रेन काफी रफ्तार में पटरियों पर दौड़ रही है।
वायरल वीडियो में एक शख्स को चलती ट्रेन में गोलगप्पे खिलाते देखा जा रहा है। इस दौरान तमाम यात्री उस दुकानदार के अगल-बगल खड़े हैं। तेज रफ्तार से चल रही लोकल ट्रेन में यात्री हैंडल पकड़कर खड़े दिख रहे हैं। वहीं, कुछ यात्री सीटों पर बैठे दिख रहे हैं। मगर, इस दौरान वह दुकानदार पूरे कॉन्फिडेंस के साथ गोलगप्पे खिला रहा। स्टैंड पर रखे गोलगप्पे और पानी देखकर बाकी यात्रियों के भी मुंह में पानी आ रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘विकासशील भारत।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शुक्र है दिल्ली मेट्रो में नहीं हो।’