RAIPUR. आज रायपुर में CM हाउस घेराव करने किसान और महिला निकले थे, कहा जा रहा है कि 50 अधिक किसानों और महिलाओं को पुलिस ने उठाया है। पुलिस जोरा से उठा कर नया रायपुर धरना स्थल लाई है। किसानों का आरोप है कि घेराव को विफल करने किसान समिति के प्रमुख पदाधिकारियों और किसान नेताओं को घर से उठाया गया है। वहीं अफसरों का कहना किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्हें गाड़ी में बैठाकर नया रायपुर धरना स्थल लाया गया है।
बता दें कि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के द्वारा आज अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाना था । इसके पहले पुलिस ने समिति के प्रमुख पदाधिकारियों और किसान नेताओं को उनके घर से ही उठा लिया । वहीं सीएम हाउस घेराव के लिए किसान जोरा में इकट्ठा होने वाले थे । कुछ किसान ग्राम जोरा पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें वहां से जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और नया रायपुर स्थित धरना स्थल ले आए ।
किसान नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को विफल करने के लिए पुलिस उन्हें और उनके नेताओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर इधर-उधर घुमा रही है । उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों और पुलिस के इस दमनकारी नीति के खिलाफ उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा । इस संबंध में पुलिस का कहना है कि किसी भी किसान को ना तो गिरफ्तार किया गया है ना ही उठाया गया है । कुछ किसानों को धरना स्थल लाया गया है ।
किसानों की प्रमुख मांगे 27 गांव में से 11 गांव में बसाहट का पट्टा देने, 60% प्रभावित बेरोजगारों को नया रायपुर क्षेत्र में रोजगार देने, प्रतिबंधित 27 गांव में से 13 गांव में भूमि क्रय विक्रय से संबंधित प्रतिबंध हटाना और व्यवसाय, रोजगार हेतु दुकानें, चबूतरा 75% प्रभावितों को देना है। किसान कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष फुलेश बारले ने बताया कि किसानों की मांगों को लेकर मंत्रिमंडल उपसमिति की कई बैठकें भी हो चुकी हैं, मगर किसानों की मांगों को लेकर पूर्णता सहमति नहीं बनी है । इसलिए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं