WASHINGTON. पीएम नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर हैं। यह दौरा कई मायनों में खास है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका 22 जून को रेड कारपेट बिछाएगा। इसी के साथ PM मोदी दुनिया के तीसरे नेता बन जाएंगे, जिन्हें मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह सम्मान दिया।
यह सर्वोच्च राजनयिक स्वागत आमतौर पर अमेरिका सिर्फ अपने निकटतम सहयोगियों को ही देता है। उधर, पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। जगह-जगह मोदी-मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं. भारतीय समुदाय के कुछ सदस्य होटल के बाहर भी पीएम का गर्मजोशी से इंतजार करते हुए दिखे।
इस दौरे को दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की टेस्ला के मालिक एलन मस्क से भी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के साथ ही मस्क को बड़ा फायदा हो गया है। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी तेजी देखने को मिली और उनका मार्केट कैप करीब 10 अरब डॉलर बढ़ गया। टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात बेहद शानदार रही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ मेरी बहुत अच्छी बातचीत हुई।
मस्क ने कहा कि वो अगले साल भारत आने की सोच रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि वह पीएम मोदी के फैन हैं। बताते चलें कि यह प्रधानमंत्री मोदी की मस्क के साथ दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले 2015 में कैलिफोर्निया में टेस्ला मोटर्स के कारखाने के दौरे के दौरान मस्क से पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी। मस्क ने कहा कि भारत में जल्द ही टेस्ला आ रही है।
बुधवार को मस्क के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब टेस्ला भारत में अपने कारखाने के लिए जगह की तलाश कर रही है। बताते चलें कि एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में सबसे ऊपर बने हुए हैं। 21 जून 2023 के आंकड़े के अनुसार, एलन मस्क की संपत्ति 243 बिलियन डॉलर बताई जा रही है।