TIRANDAJ.COM. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) रायपुर ने नॉन टीचिंग स्टाफ के कुल 58 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आज यानी सोमवार से आवेदन शुरू हो गए हैं, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई तय की गई है।
कुल पदों की संख्या
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने कुल 58 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें प्रोफेसर के कुल 11 पद हैं, वहीं एडिशनल प्रोफेसर के कुल 09 पद हैं, इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 15 पद हैं और असिस्टेंट प्रोफेसर के 23 पद निधारित किए गए हैं।
वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों / विषयों में एमडी/एमएस डिग्री या मेडिकल डिग्री का होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक वेब साइट में जाकर ले सकते हैं।
इतनी मिलेगी सैलरी
इसके अलावा अतिरिक्त प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,48,200 रुपए से लेकर 2,11,400 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर लेवल – 13A1 पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,38,300 रुपये से लेकर 2,09,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा सहायक प्रोफेसर लेवल 12 के पद पर चयनित होने पर उम्मीदवारों को 1,01,500 रुपये से लेकर 1,67,400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सबसे पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स, की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें